दिल्ली में तीन लाख रुपये रिश्वत लेने वाले थाना प्रभारी को CBI ने गिरफ्तार किया

Last Updated 02 May 2016 12:29:49 PM IST

सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में दिल्ली पुलिस के एक थाना प्रभारी और एक कथित बहरूपिए को सोमवार को गिरफ्तार किया.




(फाइल फोटो)

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जनकपुरी पुलिस थाना के प्रभारी केहर सिंह और स्वयं को संयुक्त सचिव बताकर लोगों को ठगने वाले आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

सूत्रों ने कहा कि ऐसा आरोप है कि आशुतोष सिंह बहरूपिया बनकर लोगों को ठगने के मामले में अपने आरोपों को हटाने के लिए थाना प्रभारी से मदद मांग रहा था और दोनों रिश्वत की राशि को लेकर सौदेबाजी कर रहे थे.

सूत्रों ने दावा किया था कि उन्हें तीन लाख रुपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया. आशुतोष के पास से बत्ती वाली कार भी मिली है. इस संबंध में खोजबीन जारी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment