आप सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दिए शून्य अंक

Last Updated 13 Feb 2016 09:38:36 PM IST

दिल्ली में आप सरकार के एक साल पूरे होने की पूर्वसंध्या पर कांग्रेस ने शनिवार को उसे शून्य अंक देते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार विकास और सुशासन की बजाए राजनीति में लिप्त है.


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन (फाइल फोटो)

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा, \'\'मैं केजरीवाल सरकार को शून्य अंक देता हूं क्योंकि मैं माइनस अंक नहीं दे सकता.\'\' साथ ही कहा, आप सरकार का पहला साल केंद्र सरकार और अन्य एजेंसियों के साथ \'\'टकराव\'\' और अपनी \'\'नाकामियां\'\' दूसरों के सिर मढ़ने का रहा.

अरविंद केजरीवाल नेतृत्व वाली सरकार पर बिंदुवार प्रस्तुति देते हुए उन्होंने कहा, \'\'अपनी शासन व्यवस्था और अपने वादों को पूरा नहीं करने की नाकामी की तरफ से ध्यान हटाने के लिए आप सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों से टकराव कर दूसरों पर दोष मढ अपनी जिम्मेदारी से बचती रही.\'\'

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) केजरीवाल सरकार की वषर्गांठ को \'छलावा दिवस\' के तौर पर मनाएगी और कल राजघाट से मार्च निकाला जाएगा.

माकन ने सत्ता में आने के लिए आप पर अपने सिद्धांतों से \'\'समझौता\'\' करने और लोकपाल की अब तक की सबसे कमजोर संस्था लाकर \'\'चालबाजी\'\' करने का आरोप लगाया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment