विवादास्पद कार्यक्रम को लेकर जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष गिरफ्तार

Last Updated 12 Feb 2016 03:22:15 PM IST

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को देशद्रोह और आपराधिक षड्यंत्र के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.


फाइल फोटो

जेएनयू में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर देश के खिलाफ और आतंकवादियों के समर्थन में नारेबाजी हुई थी.
    
भाजपा सांसद महेश गिरि और एबीवीपी की शिकायत पर वसंत कुंज थाने में गुरूवार को भादंसं की धारा 124 ए (देशद्रोह) और 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया था.
    
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘मामले के सिलसिले में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया है.’
    
सूत्रों ने बताया कि दो पुलिसकर्मी शुक्रवार को जेएनयू परिसर में सादे कपड़े में आए और कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि दो पुलिसकर्मी शुक्रवार को जेएनयू परिसर में सादे कपड़े में आए और कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
    
छात्रों के एक समूह ने मंगलवार को जेएनयू परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था और 2013 में संसद हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाने के खिलाफ नारेबाजी की थी.
    
एबीवीपी सदस्यों की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति रद्द करने के बावजूद इसे आयोजित किया गया. एबीवीपी ने इसे ‘राष्ट्रविरोधी’ कार्यक्रम करार दिया था.
    
जेएनयू प्रशासन ‘अनुशासनिक’ जांच कर रहा है कि अनुमति नहीं देने के बावजूद कार्यक्रम कैसे आयोजित किया गया और इसने कहा कि आगे की जांच से पहले वे जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment