कांग्रेस ने खोली 'मफलर बाबा' के चालीस चोरों की पोल, मंत्री का वीडियो जारी

Last Updated 09 Feb 2016 07:46:08 PM IST

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार को लेकर बड़ा खुलासा किया है.




कांग्रेस ने खोली 'मफलर बाबा' के चालीस चोरों की पोल, मंत्री का वीडियो जारी

माकन ने केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन का एक ऑडियो स्टिंग जारी किया है. इस ऑडियो क्लिप में फूड एंड एनवायरमेंट मिनिस्टर इमरान हुसैन के भाई और स्टॉफ पर काम करने के लिए लोगों से पैसे लेने की बातचीत है. स्टिंग जारी करने के बाद माकन ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल के मंत्री भ्रष्टाचार में हैं. उन्होंने केजरीवाल कैबिनेट को मफलरबाबा और 40 चोर बताया है.

 

माकन के जारी ऑडियो में केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन, उनके तीन भाई बिल्डरों को किस तरह धमका रहे हैं. टेप में MCD के जेई राकेश यादव और बिल्डर जमीर मोहम्मद कासिम के बीच के बातचीत है. यह ऑडियो क्लिप जनवरी 2016 का बताया जा रहा है. माकन ने मंत्री के स्टाफ पर भी काम करने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

माकन ने कहा कि वे केजरीवाल के मंत्री के खिलाफ CBI में शिकायत करेंगे और जांच की मांग करेंगे. कांग्रेस यह स्टिंग सीबीआई को भी सौंपेगी. केजरीवाल को भी स्टिंग भेजने और अपने मंत्री पर कार्रवाई करने को कहा है.

गौरतलब है कि माकन ने सुबह अपने ट्वीट में दावा करते हुए लिखा था \'उतरेगा ईमानदारी का मफलर, कौन पहनाता है आम आदमी को बेईमानी की टोपी. उन्होने केजरीवाल को मफलर बाबा करार देते हुए कहा कि आज मफलर बाबा के चालीस चोरों की पोल खोलने का दावा भी किया था.

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने आप सरकार के एक साल के कार्यकाल को छलावा बताया है. दिल्ली सरकार अपना एक साल पूरा होने पर \'एक साल बेमिसाल\' नाम से एक कार्यक्रम करने जा जा रही है. कांग्रेस इस दिन को छलावा दिवस के तौर पर मनाएगी.

कांग्रेस ने 14 फरवरी को छलावा दिवस मनाने का ऐलान करते हुए लोगों से 14 फरवरी को राजघाट में जुटने के लिए कहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment