राजधानी मैराथन लीग में दौड़ी दिल्ली

Last Updated 08 Feb 2016 05:49:11 AM IST

पूर्वी दिल्ली में हुई राजधानी मैराथन लीग धावकों के लिए रोमांचक रही.




राजधानी मैराथन लीग में दौड़ी दिल्ली.

इस दौरान 21 किलोमीटर हाफ मैराथन में पुणे के प्रदीप सिंह ने मारी बाजी जबकि महिलाओं में में किरण सामनदेव ने बाजी मारी. इसी तरह 10.5 किलोमीटर की क्वार्टर मेराथन के पुरूष विजेता बलराम सिंह रहे जबकि महिला विजेता अर्पिता रही.

पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा से शुरू हुई दिल्ली मैराथन की शुरुआत मुख्य अतिथि ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस एमके मीणा ने झण्डी दिखाकर की.

\"\"दिल्ली मैराथन में  21 किलामीटर हाफ मैराथन, 10.5 किलामीटर क्वार्टर मैराथन और 5 किलामीटर की दौड़ आयोजित की गई थी. दौड़ में लगभग दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

21 किलोमीटर हाफ मैराथन में पुणे के प्रदीप सिंह ने मारी बाजी, ये आर्मी से थे वहीं दूसरे विनर रहे विजय कुमार जो सीआरपीएफ में रह चुके हैं, हाफ मैराथन में महिला वर्ग में किरण सामदेव प्रथम विजेता रहीं जो यूपी रेलवे पुलिस में कार्यरत हैं वहीं मीनू कुमारी 21 किलोमीटर रेंज की सेकंड विजेता रहीं.

क्वार्टर मैराथन 10.5 किलोमीटर के पुरूष विजेता बलराम सिंह महिला विजेता अर्पिता रही. कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर अखिल भार्गव ने बताया कि 5 किलोमीटर की दौड़ सिर्फ फन के लिए रखी गई थी जिसे रन फर फन का नाम दिया गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि भैरों सिंज गुर्जर रहे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment