उद्योगपति ने जूते खरीदने के लिए केजरीवाल को 364 रूपए भेजे

Last Updated 05 Feb 2016 10:58:15 PM IST

विशाखापत्तनम के इंजीनियर-सह-उद्योगपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को फॉर्मल जूतों की जोड़ी खरीदने के लिए 364 रूपए भेजे हैं.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

उद्योगपति सुमित अग्रवाल का कहना है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित राजकीय भोज के दौरान तय वेश-भूषा के स्थान पर केजरीवाल को सैंडल पहने देख उन्हें \'\'बहुत दुख\'\' पहुंचा था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री 26 जनवरी को फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद के सम्मान में आयोजित भोज के दौरान सैंडल पहने दिखे थे.

अग्रवाल ने स्पीड पोस्ट से शनिवार को केजरीवाल को 364 रूपए का डिमांड ड्राफ (डीडी) भेजा और कहा कि उसने आप नेता के नक्शे कदम पर चलते हुए सड़क पर खड़े होकर लोगों से मांगकर यह धन जमा किया है.

केजरीवाल को भेजे गए एक खुले पत्र में अग्रवाल ने कहा, \'\'आपको ऐसे देखकर मेरा दिल टूट गया. मैं बहुत दुखी हूं.\'\' उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक ढ़ांचे और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में कुछ मानक चलते आए हैं तथा सभी को उनका सम्मान करना चाहिए.



केजरीवाल की कटु आलोचना करते हुए इस उद्योगपति ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री उस दिन राष्ट्रपति भवन में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, वह रामलीला मैदान या जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी की रैली में धरना नहीं दे रहे थे.

अग्रवाल ने कहा, \'\'आप समझदार व्यक्ति हैं. कृपया स्थिति और मौके के अनुरूप व्यवहार करें.\'\' केजरीवाल के कार्यालस ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment