दिल्ली में खुला डोमिनोज का हजारवां आउटलेट

Last Updated 05 Feb 2016 02:46:12 PM IST

डोमिनोज ब्रांड के तहत फास्ट फूड नेटवर्क संचालित करने वाली कंपनी जुबिलेंट फूडवर्क्‍स लिमिटेड ने कारोबार का विस्तार करते हुए शुक्रवार को राजधानी में एक हजार वां आउटलेट शुरु किया.




फाइल फोटो

इस आउटलेट की शुरुआत के बाद अमेरिका के अलावा भारत एकमात्र ऐसा देश बन गया है जहाँ डोमिनोज के 1000 या उससे अधिक आउटलेट है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि देश के 227 शहरों में उसके आउटलेट हैं और पिज्जा के कारोबार में उसकी बाजार हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है.

कंपनी के अध्यक्ष श्याम एस. भरतिया ने कहा, ‘1000वें रेस्तरां की शुरुआत हमारे लिए मील का पत्थर है. जब हमने दो दशक पहले देश में डोमिनोज ब्रांड की शुरुआत की तब यहाँ पिज्जा संस्कृति नहीं थी लेकिन इन सालों में काफी बदलाव आया है. हम अपने उपभोक्ताओं को इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं.’

डोमिनोज पिज्जा के जे पैट्रिक डोयले ने कहा, ‘भारत डोमिनोज पिज्जा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है. एक हजार आउटलेट का मील का पत्थर डोमिनोज पिज्जा की भारतीय टीम की शानदार उपलब्धि है. मैं इन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूँ.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment