स्वच्छ दिल्ली अभियान और 10 दिन के लिए बढ़ाया गया

Last Updated 01 Dec 2015 11:05:46 PM IST

दिल्ली सरकार ने 22 नवम्बर को शुरू हुए स्वच्छ दिल्ली अभियान को और 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है.


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)

नगर निगमों और लोकनिर्माण विभाग को इस अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, \'\'दिल्ली सरकार ने जारी स्वच्छ दिल्ली अभियान को और 10 दिन के लिए बढ़ा दिया है. एमसीडी आयुक्तों एवं पीडब्ल्यूडी को अभियान को तेज करने का निर्देश दिया जाता है.’’

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10 दिवसीय अभियान आधिकारिक रूप से 30 नवम्बर को समाप्त हो गया था लेकिन स्वच्छ दिल्ली ऐप पर कूड़े और मलबे के बारे में शिकायतें मिलना जारी रहने के मद्देनजर इसे बढ़ा दिया गया है.

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर हर्षदीप मल्होत्रा ने कहा, \'\'हमें ऐप के जरिये कूड़े की शिकायतें मिल रही थीं और हम शिकायतों को दूर करने के लिए और 10 दिन उस पर काम जारी रखेंगे.’’

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के महापौर सुभाष आर्य ने भी राजधानी दिल्ली में कूड़ा और मलबा साफ करने के अभियान की अवधि बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment