दिल्ली में 11 अक्तूबर को महिलाओं को मुफ्त बस की यात्रा

Last Updated 09 Oct 2015 04:59:09 AM IST

दिल्ली में 11 अक्तूबर को \'अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस\' के अवसर पर महिलाएं और बच्चियां डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा करेंगी.


अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चियों को DTC और क्लस्टर (नारंगी) बसों में मुफ्त यात्रा.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने ग्यारह अक्तूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर महिलाओं और बच्चियों को दिल्ली परिवहन निगम (दिपनि) और क्लस्टर (नारंगी) बसों में मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय लिया है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐसी इच्छा जताने के बाद यह निर्णय किया गया है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘दिपनि और डिम्ट्स को कह दिया गया है कि 11 अक्तूबर को सवेरे छह बजे से रात 10 बजे तक महिलाओं और बच्चियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए.’’

यह पहली दफा है जब सरकार अंतरराष्ट्रीय बालिका शिशु दिवस के अवसर पर मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है.

अब तक ऐसी सुविधा सिर्फ रक्षाबंधन पर ही उपलब्ध कराई जाती थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment