दिल्ली सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू करेंगे छूट योजना

Last Updated 29 Aug 2015 05:37:02 AM IST

दिल्ली सरकार रविवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बार की छूट योजना शुरू करेगी.


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

इस छूट योजना के तहत बिजली चोरी, कथित बढ़े हुए बिजली बिल, दुरपयोग चार्ज एवं अन्य समस्याओं संबंधित शिकायतों का निराकरण किया जाएगा.

आगामी 30 सितंबर तक मान्य इस योजना को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वी विनोद नगर के बद्रीनाथ पार्क में शुरू करेंगे.

यह इलाका उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के अंतर्गत आता है.

इस योजना के तहत जे जे क्लास्टर के उपभोक्ताओं से उस काल के लिए जिस समय उन्होंने बिजली का बकाया राशि भुगतान नहीं किया, उसके लिए केवल 250 रपए महीने चार्ज किया जाएगा तथा इस बकाया राशि को वे छह से अधिक किश्तों में भुगतान कर सकते हैं.

सरकार ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ताओं पर देर से भुगतान करने का जो अतिरिक्त चार्ज लगाया जाता है, वह उनके नहीं लिया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment