टैंकर घोटाला: शीला दीक्षित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएगी केजरीवाल सरकार

Last Updated 28 Aug 2015 01:21:49 PM IST

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी कर रही है.


बढ़ सकती हैं शीला की मुश्किलें (फाइल फोटो)

दिल्ली जल बोर्ड के चीफ कपिल मिश्रा ने टैंकर घोटाले की जांच के लिए बनी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अपनी सिफारिशें सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप दी हैं. दिल्ली जल बोर्ड ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से सिफारिश की है कि पूर्व सीएम शीला दीक्षि‍त समेत कई आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाए.

सिफारिश में जल बोर्ड के तत्कालीन प्रमुख और पूर्व CM शीला दीक्ष‍ित के अलावा जलबोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष मतीन अहमद, भीष्म शर्मा और उस समय के कई अधिकारी हैं.

शीला के खिलाफ 400 करोड़ के पानी के टैंकरों की खरीद-फरोख्त में घोटाले का आरोप है. केजरीवाल सरकार ने करीब डेढ महीने पहले इस पर जांच बिठाई थी जिसमें आरोप सही पाए गए. 2012 में स्टील के टैंकर खरीदे गए थे, जिसमें घोटाला सामने आया था.

अब सीएम तमाम आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो को लिख सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment