उपराज्यपाल को फाइलें नहीं भेजी जाएंगी : आप सरकार

Last Updated 05 Aug 2015 05:11:30 AM IST

उपराज्यपाल नजीब जंग के साथ एक बार फिर टकराव बढ़ाते हुए आप सरकार ने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में सरकार का मतलब है जो चुनी गयी है.


केजरीवाल एवं नजीब जंग (फाइल फोटो)

इसमें सभी विभागों और मंत्रालयों से उपराज्यपाल को फाइलें नहीं भेजने को कहा गया है.

सर्कुलर में कहा गया है कि पुलिस, भूमि और लोक व्यवस्था को छोड़कर सरकार से जुड़ी सभी फाइलें उपराज्यपाल को नहीं भेजी जाएंगी.

कुछ दिन पहले ही जंग ने खुद को ‘दिल्ली की सरकार’ कहा था जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी आपत्ति जताई थी.

दिल्ली के कानून मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा सभी विभागों को जारी सर्कुलर के अनुसार दिल्ली में सरकार का मतलब है ‘दिल्ली में चुनी हुई सरकार.’

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अनेक विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद परिपत्र जारी किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment