दिल्ली में शनिवार से शुरू हो रहा है 11 दिनों का रोजगार सम्मेलन

Last Updated 31 Jul 2015 09:35:01 PM IST

युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिहाज से दिल्ली सरकार ने शनिवार से 11 दिनों का रोजगार सम्मेलन आयोजित किया है.


श्रम मंत्री गोपाल राय

सरकार के अनुसार, सम्मेलन में करीब 25 निजी कंपनियां भाग ले रही हैं. चार जिला रोजगार कार्यालयों में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन से हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होने की संभावना है.

श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘‘करीब 25 कंपनियों से बात की गयी, और उन्होंने भाग लेने की स्वीकृति दे दी है और वे बेजरागारों को नौकरी की पेशकश करेंगे.’’

मंत्री ने बताया कि दिलचस्पी रखने वाले अथ्यर्थियों को सुरक्षा गार्ड, अटेंडेंट, हेल्पर, हाऊसकिपिंग, टेल-कालर, वित्तीय योजना सलाहकार, ड्राइवर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि की नौकरी दी जाएगी.

संसदीय सचिव (रोजगार) सरिता सिंह ने बताया कि साक्षात्कार में असफल रहने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार प्रशिक्षण कार्यक्रम की योजना भी बना रही है.

सिंह ने बताया, ‘‘ऐसा पहली बार होगा जब सरकार रोजगार सम्मेलन में असफल रहने वाले युवाओं को प्रशिक्षण देगी.’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार कौशल विकास के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली कंपनियों के साथ समझौते करेगी.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment