दिल्ली में 80 स्थानों पर बनाए जाएंगे 480 सार्वजनिक शौचालय

Last Updated 30 Jul 2015 02:19:45 PM IST

स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न 80 स्थानों पर अगले तीन माह में 480 सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएंगे.


सार्वजनिक शौचालय

इस संदर्भ में फैसला शहरी विकास सचिव मधुसूदन प्रसाद ने कल शाम हुई बैठक में लिया.

शहरी विकास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों के कई मॉडलों पर इस बैठक में विस्तृत चर्चा हुई. इनमें तमिलनाडु में इस्तेमाल किया जा रहा बेहद चर्चित ‘नम्मा’ मॉडल भी शामिल है.

दिल्ली के चार शहरी स्थानीय निकाय सार्वजनिक शौचालय परिसर लगाने के लिए 20-20 स्थानों की पहचान करेंगे. प्रत्येक शौचालय परिसर में छह-छह सीटें होंगी. इस तरह 80 स्थानों पर कुल 480 शौचालय सीट होंगी. इन्हें बनाने के लिए ‘नम्मा’ और डीयूएसी मॉडलों का इस्तेमाल किया जाएगा.

मिश्रित पदाथो’ से निर्मित नम्मा मॉडल का विकास पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सुझाव पर उस समय किया गया था, जब वह वर्ष 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहाकार थे.

पिछले माह तीन नए शहरी अभियानों को शुरू किए जाने के दौरान हुई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘नम्मा’ शौचालयों की तारीफ की थी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment