फर्जी डिग्री मामले में अब आप विधायक भावना गौड़ फंसीं

Last Updated 03 Jul 2015 04:59:16 AM IST

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के बाद आप की महिला विधायक की कथित रूप से फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है.


राजधानी दिल्ली की पालम इलाके से विधायक भावना गौड़ (फाइल फोटो)

इस संबंध में पालम इलाके से विधायक भावना गौड़ के खिलाफ द्वारका अदालत में एक मामला दायर किया गया है.

दायर मामले में दावा किया गया है कि भावना गौड़ ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिक्षा संबंधी गलत जानकारी दी.

अदालत ने इस मामले को सुनवाई योग्य मानते हुए संज्ञान लिया है और अगली सुनवाई के लिए 25 जुलाई की तारीख तय की है.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट डा. पंकज शर्मा की अदालत में एसएन वर्मा नामक एक व्यक्ति ने शिकायती दायर की है, जिसमें कहा गया है कि पालम की विधायक भावना गौड़ ने वर्ष 2013 में चुनाव आयोग के समक्ष जो हलफनामा दायर किया था, उसमें खुद को 12वीं पास बताया था, परंतु वर्ष 2015 में चुनाव के समय दायर हलफनामे में उन्होंने खुद को बीए व बीएड बताया है.

अदालत ने कहा कि इस मामले में दलीलें सुनने के बाद पाया गया है कि यह शिकायत सुनवाई योग्य है. इसलिए अदालत जनप्रतिनिधि कानून के तहत इस मामले में संज्ञान ले रही है.

अदालत ने इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान दर्ज कर लिए हैं और बाकी के गवाह पेश करने के लिए एक हफ्ते में समय दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment