दिल्ली में और प्रचंड हुई गर्मी 45.2 पहुंचा पारा

Last Updated 23 May 2015 05:39:51 AM IST

राजधानी दिल्ली में रिकार्ड तोड़ गर्मी ने शुक्रवार को प्रचंड रूप धारण कर लिया.


दिल्ली में तापमान बढ़ा और प्रचंड हुई गर्मी 45.2 पहुंचा पारा

इस दिन पालम इलाके का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जिसने पिछले पांच वष्रों में दिल्ली में पड़ी गर्मी के रिकार्ड को तोड़ दिया. यहां का औसत अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पिछले पांच वर्षो के दौरान वर्ष 2013 में मई 22 के दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में गर्मी के और प्रचंड रूप धारण करने की बात कही है. विभाग के अनुसार शनिवार को ही यहां का औसत अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा. अगले सप्ताह तो इसके 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने की संभावना है. इसके साथ ही गर्म हवाओं के चलने का सिलसिला भी जारी रहने वाला है जिससे लोगों को दोपहर के वक्त लू के थपेड़ों का अहसास होगा.  गर्म हवाएं शाम के वक्त भी झुलसा रही थीं. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली का सबसे गर्म इलाका पालम रहा जहां का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment