किसान के परिजनों ने 'आप' से की दो मांग, गजेंद्र को शहीद किसान का दर्जा और बच्चे को सरकारी नौकरी

Last Updated 25 Apr 2015 09:14:04 AM IST

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर बुधवार को पार्टी की रैली के दौरान खुदकशी करने वाले किसान गजेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की.


किसान गजेंद्र के परिजनों से मिले आप नेता संजय सिंह

परिजनों ने आम आदमी पार्टी से गजेंद्र सिंह को ‘शहीद किसान’ का दर्जा देने और उनके एक बच्चे को बालिग होने पर ‘सरकारी नौकरी’ देने की मांग की है.

संजय सिंह ने कहा कि दिवंगत गजेंद्र सिंह के परिजनों की मांग पर दिल्ली सरकार सकारात्मक विचार करेगी. आप नेता संजय सिंह ने गजेंद्र सिंह के परिजनों को दस लाख रूपये का चेक भी दिया है.

आप नेता संजय सिंह गजेंद्र के मकान पर तीस मिनट से अधिक समय तक रूके और उनके बच्चों, पिता और अन्य परिजनों को ढांढस बंधाया.

सिंह ने दिल्ली रवाना होने पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘गजेंद्र सिंह के खुदकशी की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. गजेंद्र के परिजनों ने दिल्ली सरकार से उसको शहीद किसान का दर्जा देने और एक बच्चे को बालिग होने पर दिल्ली सरकार में नौकरी देने की मांग की है.’’

परिजनों का कहना है कि गजेंद्र ने किसानों की मांग के उद्देश्य से खुदकशी की है, इसलिए दिल्ली सरकार उसे ‘शहीद किसान’ का दर्जा दे.

सिंह ने बताया, ‘‘गजेंद्र सिंह का परिवार दुख में है. मैं उनके बच्चों, पिता बने सिंह, चाचा गोपाल सिंह सहित अन्य परिवारजनों से मिला हूं. मैं इस बारे में दिल्ली जाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात करूंगा. मैं यह कह सकता हूं कि दिल्ली सरकार इन मांगों पर सकारात्मक ढंग से विचार करेगी.’’

कड़ी सुरक्षा के बीच गजेंद्र के घर पहुंचे आप नेता काफी देर तक उनके परिजनों के साथ बैठे और बाद में कुछ देर बंद कमरे में जाकर परिजनों से बातचीत की.

संजय सिंह ने गजेंद्र के तीन बच्चों को भी ढांढस बंधाया. आप नेता के नांगल झामरवाडा स्थित गजेंद्र सिंह के मकान पर आने की सूचना मिलने पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा प्रबंध किये गये.

गजेंद्र के परिजनों के अनुसार संजय सिंह ने उन्हें एक विडियो फिल्म दिखाई, जिसमें यह बताने की कोशिश की गई है कि खुदकशी के लिए आप नेता जिम्मेदार नहीं हैं.

गजेंद्र के पिता बने सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा माफी मांगने पर कहा कि माफी मांगने से गजेंद्र सिंह की पूर्ति नहीं होगी, जवान बेटा गया है क्या इससे संतुष्टि होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment