त्रिलोकपुरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Last Updated 20 Apr 2015 07:07:13 AM IST

वाहन पार्किंग के मुद्दे को लेकर दो ब्लाकों के निवासियों के बीच एक दिन पहले हुए मामूली संघर्ष के बाद पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में स्थिति ‘‘नियंत्रण’’ में है लेकिन तनाव अभी भी बना हुआ है.


त्रिलोकपुरी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात (फाइल फोटो)

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को दंगा रोधी उपकरणों से लैस कर तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है जहां पिछले वर्ष अक्तूबर में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था.

पुलिस ने बताया कि ब्लाक 26 और 27 के निवासियों के बीच संघर्ष छिड़ गया था. कुछ युवकों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था जो गली में लड़ाई में बदल गया जिस दौरान दोनों ओर से एक दूसरे पर पत्थर तथा बोतलें फेंकी गयीं. घटना के दौरान एक एटीएम मशीन और कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए.

पूर्वी रेंज के संयुक्त आयुक्त संजय बेनीवाल ने कहा, ‘‘यह मामूली झगड़ा था और हमने दस मिनट के भीतर स्थिति पर काबू पा लिया. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और बल तैनात कर दिया गया है.’’

इलाके में पुलिस की गश्त के दौरान दुकानें खुली रहीं लेकिन गलियों में बहुत अधिक लोग नहीं थे . स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इलाके में तनाव के कारण रात बेचैनी में बितायी.

पुलिस ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment