दिल्ली में भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन के जरिए पहली गिरफ्तारी

Last Updated 18 Apr 2015 09:51:25 PM IST

दिल्ली सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू की गई हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने एक सरकारी अधिकारी सहित तीन लोगों को घूस लेते हुए पकड़ा.


गिरफ्तार

एसीबी के मुताबिक एक व्यक्ति ने बीते गुरूवार को दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1031 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि आजादपुर मंडी के प्रवेश द्वार पर ट्रक को जाने देने के लिए घूस ली जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति से स्टिंग करने के लिए कहा गया और इसके बाद एसीबी के 10-15 अधिकारियों के एक दल ने बीती रात करीब 1:30 बजे छापा मारा जब मंडी के प्रवेश द्वार पर करीब 20,000 ट्रक खड़े हुए थे.’’

अधिकारियों ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें एक सरकारी अधिकारी भी शामिल है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक सुरक्षा प्रभारी और दो अनुबंधित कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया जो ट्रकों को जल्द मंडी में जाने देने के लिए पैसे लेते थे.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment