दिल्ली पुलिस ने कबूतरबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया

Last Updated 18 Apr 2015 06:41:06 AM IST

दिल्ली पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ एक ‘कबूतरबाजी’ गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया.


दिल्ली पुलिस ने कबूतरबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया, दो गिरफ्तार

अमेरिकी वीजा का लालच देकर ये हर यात्री से 10 लाख रूपए लेकर उन्हें फर्जी दस्तावेज देते थे.

आरोपी की पहचान रवि सिंह और यश राज आनंद के रूप में हुई. अमेरिकी दूतावास की ओर से इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद इन्हें नयी दिल्ली जिले के अधिकारी ने गिरफ्तार किया.

रवि सिंह ने नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में 19 मार्च को गैर प्रवासी वीजा के लिए आवेदन किया था. वीजा आवेदन की प्रक्रियाओं के तहत उसने अपना आवेदन जमा कराया जहां उसने दावा किया कि वह ए-891 जी डी कॉलोनी मयूर विहार 3, नयी दिल्ली स्थित ‘ट्रू मार्क टावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ के लिए काम करता है.

बहरहाल, दूतावास के अधिकारियों से साक्षात्कार के दौरान सिंह ने बताया कि वह ‘ट्रू मार्क टावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ के साथ काम नहीं करता. उसने यह भी खुलासा किया कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास यश राज आनंद नाम के एक व्यक्ति ने कंपनी का लेटरहेड दिया था.

शिकायत के बाद मुख्य एजेंट आनंद और सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया जो नकली दस्तावेजों के आधार पर जरूरतमंद लोगों को अमेरिका भेजने का काम करते थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment