'आप' में भगदड़! इकलौती महिला सदस्य का भी NE से इस्तीफा, राकेश सिन्हा की छुट्टी

Last Updated 02 Apr 2015 10:39:03 AM IST

आम आदमी पार्टी में जारी आरोप-प्रत्यारोप के साथ इस्तीफा और सस्पेंड का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है.


'आप' में थम नहीं रही है भगदड़! (फाइल फोटो)

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इकलौती महिला सदस्य से क्रिस्टिना सैमी ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे अपने इस्तीफे में उन पर तानाशाह होने का आरोप लगाया है.

सामाजिक कार्यकर्ता क्रिस्टिना तमिलनाडु की रहने वाली हैं और 30 साल से महिला अधिकारों के लिए काम कर रही हैं.

इस बीच पार्टी की नेशनल एक्जीक्यूटिव के सदस्य राकेश सिन्हा को भी पार्टी विरोधी बयानों के कारण सस्पेंड किया गया. अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद में अब 21 में से 15 सदस्य रह गए हैं.

योगेन्द्र यादव, प्रशांत भूषण, अजीत झा और प्रो आनंद कुमार को शनिवार को एनई से निकाला गया था और बुधवार को क्रिस्टीना सैमी ने भी इस्तीफा दिया.

आप में अंदरुनी जंग के हालात हैं. योगेंद्र-प्रशांत को किनारे करने के बाद उनके समर्थकों को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. पार्टी ने राष्ट्रीय परिषद को अधिकार दिया है कि जो भी पार्टी के खिलाफ बोलेगा उसे निकाल दिया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment