नारायण मूर्ति ने केजरीवाल से की मुलाकात

Last Updated 01 Apr 2015 06:27:52 AM IST

आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक तथा जाने माने टेक्नोक्रेट एनआर नारायण मूर्ति ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.


इनफोसिस के संस्थापक एनआर नारायणन मूर्ति ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.

इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सरकारी कामकाज में सूचना तकनीक के उपयोग पर चर्चा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की.

आईटी कंपनी इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली सचिवालय पहुंचे.

उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय में केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी मौजूद थे.

अपनी इस मुलाकात के दौरान नारायण मूर्ति ने केजरीवाल को दिल्ली में भारी बहुमत से विजय हासिल करने पर बधाई दी ओैर दिल्ली में उनके कामकाज की सराहना करते हुए उम्मीद जताई की वह आम जनता से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करेंगे.

जानकारी के अनुसार इस दौरान केजरीवाल ने दिल्ली में सरकार के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए उनसे सरकार को सहयोग करने व अपने सुझाव देने का आग्रह किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment