‘आप’ में सब ठीक-ठाक : केजरीवाल

Last Updated 31 Mar 2015 05:22:21 AM IST

आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी में सबकुछ ‘ठीक ठाक’ है.


आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सप्ताहांत मची जबर्दस्त आंतरिक कलह और उनके नेतृत्व को चुनौती देने वाले असंतुष्टों के खिलाफ कार्रवाई के बाद सोमवार को कहा कि आम आदमी पार्टी में सबकुछ ‘ठीक ठाक’ है.

राष्ट्रीय परिषद की बैठक में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निकाले जाने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए केजरीवाल ने पार्टी में उथल-पुथल के सवाल पर कहा, ‘पार्टी ठीक ठाक है.’

पार्टी ने भूषण को राष्ट्रीय अनुशासन समिति के प्रमुख पद से भी बर्खास्त कर दिया है और उनकी जगह तीन सदस्यीय पैनल बनाया है.

ये सदस्य आप प्रमुख अरविन्द केजरीवाल के वफादार माने जाते हैं. आप ने पार्टी नेतृत्व की आलोचना किए जाने पर कल अपने आंतरिक लोकपाल एडमिरल रामदास को भी हटा दिया था.

उनकी जगह तीन सदस्यीय लोकपाल पैनल लाया गया है जिसमें दो पूर्व आईपीएस अधिकारी और एक शिक्षाविद शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment