वेतन नहीं दे सकते तो त्यागपत्र दें नगर निगम

Last Updated 25 Mar 2015 11:44:43 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा संचालित नगर निगमों से कहा, कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकते तो त्यागपत्र देकर प्रभार आप को सौंपें दें.


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

केजरीवाल ने भाजपा संचालित नगर निगमों से कहा, कर्मचारियों को वेतन नहीं दे सकते तो त्यागपत्र देकर प्रभार आप को सौंपें दें.

भाजपा संचालित नगर निगमों में वित्तीय संकट के लिए बुधवार को भाजपा पार्टी को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि एक वर्ष में स्थिति पलटने के लिए प्रभार आप को सौंप दें.
      
केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, ‘‘यदि भाजपा नीत निगम अपने कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं करते तो उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए और इसे आप को चलाने देना चाहिए. हम एक वर्ष के भीतर वित्तीय स्थिति बदल देंगे और उसे लाभ में ले आएंगे.’’

पिछले सप्ताह तीनों नगर निगमों के महापौरों ने केजरीवाल से मुलाकात की थी और 302 करोड़ रूपये मांगे थे.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘पिछले वर्ष जब हम सरकार छोड़कर गए थे, वह लाभ में थी लेकिन पिछले एक वर्ष से वह केंद्र सरकार के अधीन थी और अब राजस्व में 4500 करोड़ रूपये की कमी है. इसी तरह से भाजपा नीत नगर निगम भी घाटे में हैं. भाजपा जहां हाथ लगा देती है वहां घाटा हो जाता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment