'आप' की पीएसी से वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव बाहर, प्रशांत भूषण पर भी गिरी गाज

Last Updated 04 Mar 2015 05:53:29 PM IST

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से हटा दिया गया है.


आप की पीएसी से योगेंद्र-प्रशांत बाहर (फाइल फोटो)

बैठक के बाद यादव ने कहा कि मैं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता की तरह काम करूंगा और मुझे जो जिम्मेदारी अदा करने को कहा जाएगा, उसे निभाऊंगा. वहीं कुमार विश्वास ने कहा कि निजी मतभेदों से पार्टी नहीं टूटेगी.

राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को नामंजूर किया है.

इससे पूर्व, आप पार्टी में मचे घमासान के बीच अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया था.

उन्होंने अपनी व्यस्तता को इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा है कि 'वह केवल दिल्ली पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए ही यह कदम उठाया है, क्योंकि दोनों जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल हो गया है. लिहाजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को यह लिखित इस्तीफा भेज दिया है'.

केजरीवाल इस वक्त तबीयत खराब होने के कारण बंगलुरु में हैं और अपना इलाज करवा रहे हैं.

खास बात यह है इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हुए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment