राजधानी में सीएनजी वितरक कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर

Last Updated 04 Mar 2015 06:18:08 AM IST

अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार मध्यरात्रि से राजधानी के 120 सीएनजी गैस की आपूर्ति ठप रहेगी.


राजधानी में सीएनजी वितरक कर्मचारी बेमियादी हड़ताल पर

दिल्ली पेट्रोल, डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण ने यह जानकारी दी. नारायण ने कहा कि हम कल से बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस समय राजधानी में आईजीएल के 120 पेट्रोल पंपों पर सीएनजी वितरण किया जाता है. जहां पर प्रति पेट्रोल पम्प हर दिन करीब 4 हजार किलोग्राम गैस विभिन्न वाहनों में भरी जाती है.

अनुमान है कि राजधानी, एनसीआर में इस समय करीब 10 लाख सीएनजी वाहन है, जो इस हड़ताल से प्रभावित होंगे.

श्री नारायण ने कहा कि हमें कमीशन के रूप में आईजीएल 3 रुप प्रति किलोग्राम कमीशन देती है लेकिन पेट्रोल वितरित करने वाली कंपनियां भारत पेट्रोलियम, इंडियन आयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम हमें इसमें से सिर्फ 1.35 रुपये ही कमीशन के रूप में दे रही है.

इसका बिल भी नहीं देते हैं, जब उन पर दबाव बनाया जाता है तब वे 20 से 25 दिन बाद आधे कमीशन का ही बिल देती है. उन्होंने कहा कि हमें कर आदि देने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

एक प्रश्न के जबाब में श्रीनारायण ने कहा कि एक सीएनजी पंप पर 10 कर्मचारी काम करते हैं. कंपनियों की मनमानी बंद करने के लिए ही हम हड़ताल का रास्ता अख्तियार करने को विवश हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment