केजरीवाल के राष्ट्रीय संयोजक के रूप में कोई दिक्कत नहीं: यादव

Last Updated 03 Mar 2015 11:26:59 PM IST

'आप' की शीर्ष संस्था पीएसी से बाहर किये जाने की संभावनाओं के बीच, पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने मंगलवार रात कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल के राष्ट्रीय संयोजक बने रहने से कोई दिक्कत नहीं है.


आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव (फाइल फोटो)

यादव ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय संयोजक कोई मुददा नहीं है और ना ही कभी कोई मुददा था. पीएसी का सदस्य कौन बनता है और कौन नहीं यह भी कोई मुददा नहीं है. हमारा हमेशा से विश्वास है कि अरविंद भाई (केजरीवाल) को हमेशा पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रशांत भूषण और मैंने हमेशा यही कहा है और यहां तक कि हमने (केजरीवाल द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में) इस्तीफे की पेशकश को ठुकरा दिया था.’’

उनकी इन टिप्पणियों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि खबरें हैं कि उन्हें और प्रशांत भूषण को पीएसी से बाहर किया जाएगा. इस संबंध में कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी में फैसला किया जा सकता है.

अरविंद केजरीवाल धड़े का आरोप है कि यादव, प्रशांत और शांति भूषण दिल्ली के मुख्यमंत्री को राष्ट्रीय संयोजक के पद से ‘‘हटाना’’ चाहते हैं.

पार्टी के व्यक्ति केन्द्रित होने के मुददे के बारे में पूछे जाने पर यादव ने कहा, ‘‘यह आधुनिक राजनीति की दुविधा है. आपको चेहरों की जरूरत होती है. व्यक्तित्व चुनावी राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसी के साथ, संगठन को इसका ध्यान रखना चाहिए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से ये सवाल व्यक्तित्व की लड़ाई पर आ गये हैं.’’

यह पूछे जाने पर कि क्या वह पीएसी से इस्तीफा देंगे, यादव ने कहा कि वह पार्टी की निर्णय करने वाली शीर्ष संस्था में युवाओं को मौका देने के लिए ऐसा करने को तैयार हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment