आम आदमी पार्टी के अंदर कलह

Last Updated 02 Mar 2015 05:01:50 AM IST

आप के भीतर संकट गहरा गया है. पार्टी पर वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली चुनावों के दौरान अरविंद केजरीवाल के इर्द-गिर्द ‘एक व्यक्ति केंद्रित’ अभियान चलाने का आरोप लगाया, जो उसके सिद्धांतों के विपरीत है.


आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)

भूषण ने कहा कि एक व्यक्ति केंद्रित प्रचार अभियान के कारण पार्टी अन्य पारंपरिक पार्टियों की तरह हो गयी है.उन्होंने संगठन के भीतर और ‘स्वराज’ की हिमायत की.

भूषण ने आप की राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्यों को एक पत्र में लिखा है, ‘‘एक व्यक्ति केंद्रित प्रचार से हमारी पार्टी अन्य दूसरी पारंपरिक पार्टियों की तरह बनती जा रही है जो एक व्यक्ति पर केंद्रित है.

भिन्नता इतनी है जिसके बारे में हम दावा कर सकते हैं कि स्वराज का सिद्धांत जो उनके पास नहीं है.’’

उन्होंने कहा है, ‘‘एक व्यक्ति केंद्रित अभियान असरदार हो सकता है लेकिन तब क्या अपने सिद्धांतों को उचित ठहराया जा सकता है? अगर हम सुप्रीमो नियंत्रित पार्टी से आगे जाना चाहते हैं तो हमें इसमें सुधार पर सहमति बनानी होगी.’’

राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक पिछले गुरूवार को हुयी थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment