धोखाधड़ी मामले में नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार

Last Updated 28 Feb 2015 11:28:18 PM IST

खुद को संयुक्त राष्ट्र का राजनयिक बताकर एक व्यक्ति से 29 लाख रूपये की कथित रूप से धोखाधड़ी करने वाले एक नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार किया गया.


धोखाधड़ी मामले में नाइजीरियाई गिरफ्तार (फाइल फोटो)

आरोपी ने इस व्यक्ति को यह कहकर फंसाया कि वह उसे एक खास तरह के डालर देगा, जिन्हें एक रसायन से साफ करके असली डालर में बदला जा सकता है.
    
द्वारका उत्तर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज होने के बाद दक्षिण पश्चिम दिल्ली पुलिस द्वारा जोसेफ एक्जीकेल उर्फ गुडविन डेविस युमकेला (36) को मुंबई से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) सुमन गोयल ने कहा, ‘‘एक्जीकेल ने खुद को संयुक्त राष्ट्र का राजनयिक बताया और सामदेन शेरपा नाम के शिकायतकर्ता को लुभाकर उससे यह कहकर 29 लाख रूपये की धोखाधड़ी की कि उसे ऐसा रसायन खरीदना है जो ‘ब्लैक डालर’ से स्याही हटाकर इसे असली में बदलता है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment