गृह मंत्रालय ने केजरीवाल को दिल्ली का नया मुख्य सचिव चुनने के लिए तीन नाम भेजे

Last Updated 27 Feb 2015 11:41:47 PM IST

गृह मंत्रालय ने दिल्ली का अगला मुख्य सचिव नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करते हुए दिल्ली सरकार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नामों का पैनल भेजा.


गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

इससे पहले मंत्रालय ने यह पाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य सचिव के लिए जो एक नाम दिया था वह इस पद के लिए बहुत कनिष्ठ हैं.
     
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया था कि वह कल दिल्ली के मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने वाले डी एम सपोलिया के स्थान पर 1984 बैच के आईएएस अधिकारी आर एस नेगी की नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.

नेगी दिल्ली में यह शीर्ष नौकरशाह का पद संभालने के लिए बहुत कनिष्ठ हैं. दिल्ली में विभिन्न पदों पर कार्यरत ऐसे 10 से अधिक अधिकारी हैं जो उनसे वरिष्ठ हैं.

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय इस संबंध में दिल्ली सरकार के जवाब का इंतजार कर रहा है.

सूत्रों ने कहा कि गृह मंत्रालय केजरीवाल के अनुरोध को मानने के लिए तैयार है लेकिन इसमें सेवा नियम आड़े आ रहे हैं. इसके चलते मंत्रालय तीन आईएएस अधिकारियों का एक पैनल भेजने को बाध्य हुआ है.

नेगी वर्तमान समय में अरूणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment