कुमार विश्वास के सेक्सिस्ट कमेंट पर किरण बेदी ने दर्ज कराई शिकायत

Last Updated 31 Jan 2015 03:50:10 PM IST

दिल्ली में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास पर अपने खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.


विश्वास के खिलाफ बेदी ने दर्ज कराई शिकायत (फाइल फोटो)

दूसरी ओर बीजेपी ने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग का रूख किया है.

विश्वास ने बेदी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी के आरोप से इंकार किया है. उनका कहना है कि अगर बेदी से साबित कर दें तो वह राजनीति छोड़ देंगे.

बेदी का आरोप है कि विश्वास ने एक चुनावी रैली में उनके खिलाफ काफी अभद्र टिप्पणी की है.

बेदी ने ट्वीट किया, ‘‘आप के उस नेतृत्व से महिलाएं किस तरह की सुरक्षा और मर्यादा की उम्मीद कर सकती हैं जिसकी घोर सेक्सिस्ट और विकृत मानसिकता है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी तरह से अपमानजनक सेक्सिस्ट टिप्पणी, गलत संदेश देते हुए गैरकानूनी तस्वीरें, यह सब अनैतिक, विषैला, विकृत है.’’

विश्वास ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैं हैरान हूं कि चैनल वीडियो नहीं दिखा रहे हैं. वहां कई चैनलों के कैमरे थे. वहां चुनाव आयोग का भी एक कैमरा था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह बीजेपी का ऑनलाइन चैनल है जो इस तरह अफवाहें फैलाने में लग गया है क्योंकि उसे पता चल गया कि बीजेपी पीछे चल रही है. इस तरह के बयान देना उनका रोज का काम है. मैं किरण बेदी और बीजेपी को चुनौती देता हूं कि क्या वह इन टिप्पणियों को साबित कर सकते हैं और इससे जुड़ा वीडियो दिखा सकते हैं. अगर वे ऐसा कर देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, नहीं तो बेदी को राजनीति छोड़नी चाहिए.’’

विश्वास ने कहा कि उनकी टिप्पणी का मकसद बेदी पर नहीं, बल्कि बीजेपी पर निशाना साधना था.

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी नर्वस हो गई है और यही वजह है कि केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव प्रचार में तैनात किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment