दिल्लीवालों के लिए है एक खरीदो, एक मुफ्त पाओ ऑफर: सिद्धू

Last Updated 31 Jan 2015 09:39:37 AM IST

पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यदि दिल्ली के मतदाता सुनिश्चित करते हैं कि किरण बेदी यहां की मुख्यमंत्री बन जाए तो उनके पास ‘एक खरीदो पर एक मुफ्त पाओ’ का विकल्प है.


नवजोत सिंह सिद्धू

क्योंकि यहां पहले से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में सरकार की अगुवाई कर रहे हैं.

क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने पश्चिम दिल्ली के तिलकनगर में एक रैली में कहा, ‘आपने वोट देकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. अब आप बेदी को मुख्यमंत्री के लिए वोट कीजिए. यह एक खरीदो पर एक मुफ्त पाओ ऑफर है.’

उन्होंने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली 49 दिन की आम आदमी पार्टी की सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी चीजें तब होती हैं जब ‘एक बंदर को बाघ के स्थान पर चुन लिया जाता है.’

उन्होंने पानी और बिजली की दरें घटाने और मुफ्त वाईफाई देने के आप के वादे की वित्तीय व्यावहारिकता पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘केजरीवाल ने कहा कि वह मुफ्त वाईफाई और पानी देंगे. ‘उसके लिए’ पैसा कहां से आएगा. क्या केजरीवाल पैसे देंगे जबकि वह अपना किराया नहीं भर पाते हैं.’

उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा, ‘यह चुनाव धर्म और अधर्म के बीच है.’
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment