चिकित्साकर्मियों को स्वाइन फ्लू मामलों में उच्च एहतियात बरतने की सलाह

Last Updated 30 Jan 2015 11:28:17 PM IST

दिल्ली सरकार ने स्वाइन फ्लू बीमारी के उपचार के लिए सभी सूचीबद्ध 25 अस्पतालों को \'निर्धारित वैश्विक सावधानियों\'\' का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है.


स्वाइन फ्लू मामलों में एहतियात बरतने की सलाह (फाइल फोटो)

लोक नायक अस्पताल में चिकित्साकर्मियों के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की पृष्ठभूमि में दिल्ली सरकार ने इस बीमारी के उपचार के लिए सूचीबद्ध सभी 25 अस्पतालों को एच1 एन1 इनफ्लूएंजा मरीजों के उपचार के दौरान \'निर्धारित वैश्विक सावधानियों\'\' का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है.

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डा. एस के शर्मा ने बताया, \'\'हमने अस्पतालों के प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे स्वाइन फ्लू के मरीजों के उपचार के दौरान अपने चिकित्साकर्मियों को \'\'निर्धारित वैश्विक सावधानियों\'\' (एसयूपी) के प्रति नए सिरे से संवेदनशील बनाएं.\'\'

उन्होंने बताया, \'\'एसयूपी में हाथ साफ करने के लिए एल्कोहल आधारित मिश्रण का इस्तेमाल, बार-बार हाथों को धोना, मास्क का प्रयोग करना, मरीज के उपचार के समय एक हाथ की दूरी पर रहना और किसी भी उपचार के समय निजी सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल शामिल है.\'\'

शुक्रवार को स्वाइन फ्लू के 33 नए मामलों के सामने आने के बाद इन मामलों की संख्या बढ़कर 393 हो गयी है जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है.
   
उन्होंने बताया, \'\'हमने अस्पतालों को यह भी कहा है कि वे केवल एच1एन1 पोजिटिव मरीजों को ही विवेकपूर्ण तरीके से दवाएं दें जिनमें इसके लक्षण हों क्योंकि स्वाइन फ्लू एक खुद तक ही सीमित रहने वाली बीमारी है और दवाएं इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए दी जाती है ताकि संक्रमित व्यक्ति समुदाय में विषाणु को फैला नहीं सकें.\'\'

स्वास्थ्य विभाग कल स्टैंर्डड आपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) जारी करेगा जिसमें बताया जाएगा कि बीमारी का प्रबंधन किस प्रकार करना है और लोगों को क्या एहतियात बरतना चाहिए.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment