केजरीवाल के खिलाफ याचिका पर दो फरवरी को सुनवाई करेगी अदालत

Last Updated 30 Jan 2015 08:46:45 PM IST

दिल्ली की एक अदालत ने मतदाताओं को बीजेपी, कांग्रेस से रिश्वत लेने और आप को वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर सुनवाई दो फरवरी को होगी.


अरविंद केजरीवाल

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रिचा गुसाईं सोलंकी ने कहा, ‘‘इस मामले को दो फरवरी को (विचार के लिए) रखा जाता है.’’

यह शिकायत मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रेट के पास भेजी है. वकील अरूण कुमार द्वारा दायर याचिका में केजरीवाल पर रिश्वत लेने के लिए जानबूझकर उकसाने का आरोप लगाया गया है.

कुमार ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि केजरीवाल खुद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं और जानते हैं कि रित लेना और देना कानून के तहत दंडनीय अपराध है . इसके बावजूद उन्होंने मतदाताओं को ऐसा करने के लिए उकसाया.

शिकायत में केजरीवाल पर भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत उकसाने, रिश्वत देने या लेने के कथित अपराधों के लिए अभियोजन का अनुरोध किया गया है.

चुनाव आयोग केजरीवाल को इस संबंध में तीन नोटिस जारी कर चुका है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment