मूर्ति विसर्जन के दौरान नहर में डूबे चार युवक

Last Updated 28 Jan 2015 03:54:34 AM IST

बाहरी दिल्ली इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाना नहर में चार युवक डूब गए.


मूर्ति विसर्जन के दौरान नहर में डूबे चार युवक (फाइल फोटो)

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस, दमकलकर्मी और वोट क्लब के गोताखोर डूबे हुए युवकों की तलाश में जुटे हैं.

मंगलवार शाम तक युवकों के नहीं मिलने से नाराज परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए समयपुर बादली थाने के सामने हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम भी लगाया.

पुलिस के अनुसार बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था.

रविवार और सोमवार को भारी संख्या में लोग खेड़ा गांव स्थित बवाना नहर में मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे.

शाम के वक्त मूर्ति विसर्जन करने के दौरान राजीव (25), रजनीकांत शर्मा (26), मुकेश शर्मा (23) और अभिषेक झा (26) नहर में डूब गए. इनके साथ आए लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर पुलिस, बोट क्लब व दमकल कर्मी मौके पर पहुंच इनकी तलाश में जुट गए. सोमवार की देर शाम अंधेरे के चलते गोताखोरों को इन्हें ढूंढने में दिक्कतें हुईं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment