एक जून 2014 तक बनी अनधिकृत कालोनी होंगी नियमित

Last Updated 29 Dec 2014 05:36:59 PM IST

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने एक जून 2014 तक बनी अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने का निर्णय लिया है.


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शहर के करीब 60 लाख लोगों को फायदा पहुंचाने वाले एक बड़े फैसले के तहत केंद्रीय कैबिनेट ने आज उस अध्यादेश को मंजूरी दे दी जिससे इस साल एक जून तक बनी यहां की 895 अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी.

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले से कुल 1939 कॉलोनियां नियमित किए जाने की पात्र होंगी क्योंकि कॉलोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया पहले से ही चल रही है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सोमवार को उन मौजूदा दिशानिर्देशों में संशोधन को मंजूरी दी गई जिससे एक जून 2014 तक बनी सभी अनधिकृत कॉलोनियां नियमित हो सकेंगी. नियमित करने की कट ऑफ तारीख 31 मार्च 2002 से बढ़ाकर एक जून 2014 कर दी गई है.’’

कैबिनेट की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा, ‘‘यह अध्यादेश दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के लिए है.’’

जेटली ने कहा कि दिल्ली विधि (विशेष प्रावधान) संशोधन विधेयक, 2014 पर अध्यादेश का प्रभाव यह होगा कि ‘‘895 कॉलोनियों को फायदा होगा और वहां रह रहे करीब 60 लाख लोगों को भी लाभ होगा.’’

वित्त मंत्री ने कहा कि विस्तृत क्रियान्वयन एवं दिशानिर्देश संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी किए जाएंगे. नियमित किए जाने से कॉलोनियों में आधारभूत संरचना एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी.

शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने पिछले हफ्ते संसद को बताया था कि सरकार उन अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किए जाने की तरफ बढ़ रही है जहां लोगों को पहले से ही बिजली, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं.

नायडू ने कहा था, ‘‘पर आधिकारिक तौर पर वे अनधिकृत हैं...वे अपनी जायदाद को अंतरित भी नहीं कर सकते.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment