राजधानी में 100 उड़ानों में देरी, 20 रद्द, 4 डाइवर्ट

Last Updated 26 Dec 2014 05:47:13 AM IST

राजधानी का इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा बुधवार को पूरी रात कोहरे में डूबा रहा.


राजधानी में 100 उड़ानों में देरी, 20 रद्द, 4 डाइवर्ट

एयरपोर्ट के दोनों रनवे पर दृश्यता 50 मीटर से कम रही. इसकी वजह से अनेक घरेलू एवं अंतराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन बुरी तरह बाधित हुआ.

उड़ानों में देरी होने से यात्रियों को कड़कती ठंड में लंबा इंतजार करना पड़ा. कोहरे की वजह से लगभग 100 उड़ानों में देरी हुई तथा 20 उड़ानें रद्द करनी पड़ी जबकि दो उड़ानें मुंबई डाइवर्ट की गई, एक उड़ान गोवा तथा एक उड़ान कोलकाता डाइवर्ट की गई.

राजधानी के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को रात के जैसे ही नौ बजे वैसे ही कोहरे की चादर ने पूरे एयरपोर्ट को पूरी तरह ढक लिया.

दृश्यता 50 मीटर से कम होने की वजह से लगभग एक घंटा पहले ही उड़ानों का संचालन बुरी तरह बाधित हो गया. रात को नौ बजे से लेकर सवेरे आठ बजे तक सामान्य दृश्यता 50 मीटर से कम रही जिसके चलते हवाई अड्डे के टैक्सी वे पर भी यातायात प्रभावित रहा.

हालांकि हवाई अड्डा प्रशासन का दावा है कि सामान्य दृश्यता 50 मीटर से कम होने के बावजूद रनवे के टच टाउन प्वाइंट, मिड रनवे तथा रनवे के अंतिम छोर पर दृश्यता 400 मीटर से अधिक थी जिसके चलते उड़ानों में ज्यादा देरी नहीं हुई.

लेकिन यात्रियों का कहना है कि उन्हें अपनी उड़ानों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment