Survey: दिल्ली में बनेगी बीजेपी सरकार, लेकिन सीएम की पहली पसंद केजरीवाल

Last Updated 22 Dec 2014 09:41:28 AM IST

दिल्ली में अगर अभी चुनाव होते हैं तो भाजपा को 47 सीटें मिल सकती हैं. लेकिन मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.


अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

इकोनॉमिक टाइम्स-टीएनएस के सर्वे में भाजपा को 70 में से 43-47 सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक भाजपा को 46 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, जबकि केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी को सात फीसदी वोट शेयर के नुकसान के साथ 22-25 सीटें मिलने का अनुमान है.

हालांकि सर्वे के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए केजरीवाल लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

42 फीसदी लोग केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, जबकि 28 फीसदी लोगों की राय में केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक से सांसद डॉ हर्षवर्धन को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.

अब तक दिल्ली में चुनावों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन जानकारों के मुताबिक दिल्ली में फरवरी में चुनाव हो सकते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment