जबरन धर्मांतरण पर मोदी रुख स्पष्ट करें : केजरीवाल

Last Updated 21 Dec 2014 06:10:28 AM IST

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने जबरन धर्मांतरण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगते हुए कहा कि जनता के लिए इस मुद्दे पर उनकी राय जानना जरूरी है.


आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री को धर्मांतरण के मुद्द पर अपना रुख और दृष्टिकोण स्पष्ट करना चाहिए.

कोई विपक्ष के साथ सत्तारूढ़ दल की भूमिका नहीं निभा सकता. जनता उनका रुख जानना चाहती है.’

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा विकास का वादा करके लोकसभा का चुनाव जीतकर सरकार बना चुकी है, लेकिन वह अपने वादों को पूरा करने में नाकाम रही है. केजरीवाल ने कहा, ‘वह विकास के आधार पर जीते.

उन्होंने वादा किया था कि ‘अच्छे दिन’ आएंगे. पिछले छह महीने में वह लव जिहाद और धर्मांतरण के बारे में बात कर रहे हैं.

विकास कहां है?’  उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले तीन दशक से अधिक समय से सांप्रदायिक दंगे नहीं हुए थे, लेकिन भाजपा के सत्ता में आने के बाद सांप्रदायिक दंगे हुए.

उन्होंने कहा कि अगर जनता को पता होता कि यह सब होने वाला है तो उसने इसे कभी वोट नहीं दिया होता. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी यदि सत्ता में आई तो धर्मांतरण विरोधी कानून की हिमायत करेगी, तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment