बीएसईएस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप

Last Updated 18 Dec 2014 05:47:44 AM IST

बीएसईएस में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने अपने सीनियर अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.


राजधानी दिल्ली में बीएसईएस अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप

पीड़िता की शिकायत पर डिफेन्स कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मामले की तहकीकात चल रही है.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता साउथ एक्सटेंशन इलाके में रहती है. वर्ष 2009 में उसने   नौकरी ज्वाइन की थी.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि एक सीनियर अधिकारी ने उसे नौकरी में पदोन्नति देने के लिये कई तरह के प्रलोभन दिये.

जिसके लिये वह तैयार नहीं हुई. इसके बाद उसका तबादला दूसरे कार्यालय में कर दिया गया. अपने साथ हुई प्रताड़ना के बारे में पीड़िता ने  सीनियर अधिकारियों से शिकायत कर दी.

जिसके बाद उसे हटा दिया गया. महिला का आरोप है कि वर्तमान में एक सीनियर अधिकारी उसे फोन कॉल कर गलत बातें करता था.

वह उस पर समझौता करने का निरंतर दबाव बना रहा था. मंगलवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत डिफेन्स कॉलोनी थाने में कर दी.

उधर, बीएसईएस के प्रवक्ता का कहना है कि पीड़ित महिला बीएसईएस कंपनी की कर्मचारी नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment