तेज गति वाले वाहनों को रोकेगी दिल्ली में लगी 11 नई इंटरसेप्टर वैन

Last Updated 17 Dec 2014 04:10:35 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में वाहनों की तेज गति पर लगाम कसने के लिए दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को 11 नए इंटरसेप्टर वैन लगाए है.


दिल्ली में लगी 11 नई इंटरसेप्टर वैन

ये इंटरसेप्टर वैन लेजर आधारित कैमरों के जरिए ना सिर्फ दिन में बल्कि रात में भी तेज गति वाले वाहनों पर नजर रखेंगे.
   
इन उपकरणों के रात में भी काम करने से पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में दोगुनी संख्या में चालान कटने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है.

इस साल तेज गति वाले वाहनों को अभी तक करीब 12 लाख चालान जारी किए गए हैं.
   
इन इंटरसेप्टर को इंडिया गेट लॉन में हरी झंडी दिखाते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने भरोसा जताया कि नयी प्रणाली शहर की सड़कों को और सुरक्षित बनाएगी.
   
इन वाहनों में लगे लेजर आधारित कैमरे प्रति सेकेंड एक चालान तैयार कर सकते हैं और कारों से खचाखच भरी लेन में भी तेज गति वाले वाहन की पहचान कर सकते हैं.
   
ये दिन के उजाले और रात के अंधेरे सहित सभी तरह की परिस्थितियों में काम कर सकते हैं और अपने जीपीएस यंत्र के जरिए तेज गति वाले वाहन के नंबर प्लेट की तस्वीर ले सकते हैं.
   
इंटरसेप्टर से 200 मीटर की दूरी पर तैनात पुलिस की एक टीम को यह तस्वीर मिलेगी और दोषी वाहनों को रोक कर उनका चालान किया जाएगा.

यदि चालक भागने में कामयाब रहा तो चालान वाहन मालिक के घर पर भेज दिया जाएगा.
   
संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल शुक्ला ने बताया कि खासतौर पर रात को कई लोग तेज गति से और लापरवाही से वाहन चलाते हैं जब सड़कें सुनसान होती हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment