ड्रा लाइव न होने से गुस्साए लोग, मुख्यालय में घुसे

Last Updated 26 Nov 2014 05:40:23 AM IST

दिल्ली में हाउसिंग योजना के ड्रा में पारदर्शिता को लेकर डीडीए की तमाम कोशिशों पर उस समय पानी फिर गया, जब आवेदक हंगामा करते हुए मुख्यालय विकास सदन में घुस गए.


डीडीए हाउसिंग स्कीम 2014 का ड्रा लाइव न होने पर हंगामा करते लोग.

आवेदकों का आरोप था कि ड्रा प्रक्रिया को लाइव नहीं दिखाया गया है. इससे गुस्साए आवेदक नारेबाजी करते हुए मुख्यालय परिसर में घुस गए.

आवेदकों का आरोप था कि अधिकारियों ने ड्रा में सांठगांठ कर ली है. गुस्साए आवेदक शाम तक मुख्यालय परिसर में जमे रहे.

गुस्साये लोगों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस व डीडीए के सुरक्षा गाडरे को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल डीडीए ने आवेदकों को ड्रा लाइव दिखाने के लिए विकास सदन के सभागार में एक प्रोजेक्टर लगाया था.

सभागार में बड़ी संख्या में आवेदक पहुंचे थे. आवेदकों का आरोप है कि जैसे ही ड्रा शुरू हुआ, प्रोजेक्टर पर लाइव दिखने के बजाए तस्वीर थम गई और ड्रा संपन्न होते ही प्रोजेक्टर हटा दिया.

प्रोजेक्टर हटाते ही सभागार में मौजूद आवेदकों ने हंगामा शुरू कर दिया. सभागार में मौजूद दर्शकों ने मीडिया को भी नहीं बख्शा.

उनका कहना था कि यह डीडीए के अधिकारियों की सांठगांठ है. बाद में आवेदक विकास सदन के अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment