दिल्ली सरकार ने बनाई इबोला पर जानकारी के लिए हेल्पलाइन

Last Updated 26 Nov 2014 05:07:58 AM IST

दिल्ली सरकार ने इबोला वायरस डिजीज (ईवीडी) पर आंतरिक निगरानी और लोगों तक इस बीमारी से जुड़ी सूचनाएं मुहैया कराने के लिए शहर में नियंत्रण कक्ष तथा हेल्पलाइन की स्थापना की है.


दिल्ली सरकार ने बनाई इबोला पर जानकारी के लिए हेल्पलाइन

नियंत्रण कक्ष में हेल्पलाइन नंबर 011-22307145 पर संपर्क किया जा सकता है.

स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘फिलहाल इबोला भारत में नहीं पहुंचा है. इसलिए यह हेल्पलाइन लोगों की मदद और उनकी आशंकाओं को दूर करने के लिए बनाया गया है. मुख्यत: आंतरिक निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है.’’

इसके अलावा केंद्र ने भी राज्य को अब तक 400 कर्मिर्यों की सुरक्षा के लिए उपकरण उपलब्ध कराए हैं और इनसे जुड़े लागों को ईवीडी से संबंधित दिशा निर्देश जारी किए हैं.

सरकार ने इबोला के रेफर किए गए मामलों (स्थानांतरित मामलों) के प्रबंधन के लिए लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल की पहचान की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment