प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर भी बना यात्रियों के आवागमन का नया रिकॉर्ड

Last Updated 24 Nov 2014 03:15:31 PM IST

प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में आने वाले यात्रियों की भीड़ ने प्रगति मैदान स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों का नया रिकॉर्ड कायम किया है.




प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन ने भी बनाया रिकॉर्ड (फाइल फोटो)

इस स्टेशन पर रविवार को लगभग 2.5 लाख यात्रियों ने आवागमन किया जो पिछले वर्ष की अधिकतम संख्या से लगभग 10 लाख अधिक है.

भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेले में आने वाले यात्रियों के लिए सबसे सुलभ सवारी इस बार भी मेट्रो ही रही.

रविवार को छुट्टी के दिन मेले में आने वाले अधिकाश यात्रियों ने आवागमन के लिए मेट्रो का प्रयोग किया.

नतीजतन शाम को आठ बजे तक केवल प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से आवागमन करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग 2.5 लाख तक पहुंच चुकी थी.

रविवार को मेट्रो की सभी पांचों लाइनों में कुल 17.68 हजार यात्रियों ने यात्रा की जबकि पिछले रविवार को 17.44 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी.

केवल प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन से ही शाम सात बजे तक 146400 लोग बाहर निकल चुके थे जबकि 67800 लोगों ने स्टेशन में प्रवेश किया था.

सामान्य दिनों में इस स्टेशन से सामान्यत: 32 हजार यात्रियों का आवागमन होता है लेकिन रविवार को लगभग ढाई लाख लोगों ने आवागमन किया जो एक रिकॉर्ड है.

मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार रविवार को प्रगति मैदान स्टेशन पर ही 1.30 लाख यात्रियों ने या तो टोकन खरीदा है या फिर मेट्रो स्मार्ट कार्ड के जरिए डीएमआरसी को राजस्व दिया.

पिछले वर्ष प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर टोकन खरीद से या स्मार्ट कार्ड से राजस्व देने वाले यात्रियों की संख्या 1.27 लाख थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment