गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर दिल्ली में यातायात रहेगा प्रभावित

Last Updated 23 Nov 2014 09:39:50 PM IST

गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर निकलने वाले जुलूस के कारण सोमवार को दिल्ली में अनेक मुख्य मार्गों पर यातायात प्रभावित होगा जिनमें अधिकतर नई दिल्ली और मध्य दिल्ली में हैं.


दिल्ली में सोमवार को यातायात रहेगा प्रभावित (फाइल फोटो)

दिल्ली यातायात पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि शोभायात्रा सुबह 9:30 बजे चांदनी चौक स्थित गुरद्वारा शीशगंज साहिब से शुरू होगी और रात करीब 11 बजे गुरद्वारा रकाबगंज साहिब में समाप्त होने की संभावना है.
   
यह शोभायात्रा नई सड़क, चावड़ी बाजार, हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज पुल, देशबंधु गुप्ता रोड, चूना मंडी, पंचकुइयां रोड, बंगला साहिब मार्ग, कालीबाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गुरद्वारा बंगला साहिब, गोल डाकखाना, पंडित पंत मार्ग से होकर निकलेगी और गुरद्वारा रकाबगंज साहिब में समाप्त होगी.
   
इस दौरान कई रास्तों में बदलाव किया जाएगा और रिंगरोड पर आश्रम चौक से चंदगी राम अखाड़ा, सुभाष मार्ग, श्यामाप्रसाद मुखर्जी मार्ग, नया बाजार और देशबंधु गुप्ता मार्ग तक वाहनों की आवाजाही पर पाबंदी होगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment