दिल्ली में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ अपराध की घटनाओं में वृद्धि

Last Updated 23 Nov 2014 08:56:41 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वोत्तर से आने वाले लोगों के खिलाफ अपराध की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है और दिल्ली पुलिस को 2014 में अभी तक इस संबंध में 650 फोन आए हैं.


दिल्ली में पूर्वोत्तरी लोगों के साथ बढ़ रहे अपराध (फाइल फोटो)

दिल्ली पुलिस की ओर से जुटाए गए 15 नवंबर तक के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष उसे 847 फोन कॉल आए हैं जिनमें से 645 फोन कॉल अपराधों से संबंधित थे.
   
पुलिस ने इन शिकायतों में से 139 को प्राथमिकी में बदला है. सबसे ज्यादा 259 शिकायतें दक्षिण दिल्ली जिले से आई हैं जबकि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिले से 53 शिकायतें आई हैं.
   
सबसे कम महज छह फोन कॉल उत्तर-पूर्वी दिल्ली से आए हैं.
   
अगर पुलिस थाने के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा 58 फोन कॉल वसंत विहार थाने को आए हैं. इसके बाद सफदरजंग एन्क्लेव में 48, कोटला मुबारकपुर को 23, मालवीय नगर को 21 और मुखर्जी नगर को 20 फोन आए हैं.
   
पूर्वोत्तर के लोगों की शिकायतों में सबसे ज्यादा 159 मामले झगड़े के हैं. छेड़खानी के 56 मामले दर्ज कराए गए हैं जबकि साबइर अपराध और सोशल मीडिया के माध्यम से नस्लीय भेद संबंधी 22 मामले आए हैं.
   
इनके अलावा यौन उत्पीड़न के 13, बलात्कार के छह और बलात्कार के प्रयास के चार मामले दर्ज कराए गए हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment