दिल्ली में श्रद्धालुओं ने धूमधाम से मनाया छठ

Last Updated 29 Oct 2014 09:03:19 PM IST

दिल्ली में हजारों श्रद्धालुओं ने सूर्य उपासना के पर्व \'छठ\' को उत्साह के साथ धूमधाम और पारंपरिक तरीके से मनाया.


दिल्ली में धूमधाम से मनी छठ पूजा (फाइल फोटो)

त्योहार के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्‍य देने के लिए यमुना नदी के तट पर, कुछ स्थानों पर बनाये गये तालाबों और नहरों में हजारों की संख्या में भक्त इकट्ठा हुए. 
   
सूर घाट, आईएसबीटी के नजदीक गीता घाट, पूर्वी घाट, कुदेसिया घाट, श्याम घाट, यमुना घाट, हाथी घाट और कालिंदी कुंज में हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ समारोह में हिस्सा लेने के लिए जुटे.
   
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और अन्य नेताओं ने घाटों का दौरा किया.
   
विभिन्न पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम, अस्थायी शौचालय और और तंबुओं की व्यवस्था की थी.

श्रद्धालुओं के बीच भोजन वितरण की भी व्यवस्था की गयी थी. इनमें से अधिकतर पूजा समितियों के राजनीतिक संबंध हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment