कांग्रेस और आप का आरोप, दिल्ली में चुनावों से भाग रही है भाजपा

Last Updated 25 Oct 2014 09:37:36 PM IST

दिल्ली में उपचुनाव की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा चुनाव से भाग रही है.


भाजपा

दिल्ली विधानसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव आयोग द्वारा उपचुनावों की घोषणा किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा यहां विधानसभा चुनाव से भाग रही है. भाजपा ने हालांकि इस आलोचना को खारिज कर दिया.
    
आप और कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में उपचुनावों की घोषणा स्पष्ट रूप से संकेत है कि भाजपा विधानसभा भंग किए जाने तथा नए सिरे से चुनाव को लेकर ‘‘डरी हुई’’ है.
    
आप नेता अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाजपा दिल्ली में चुनावों से भाग रही है. आप उपचुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है.
    
उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में चकित हूं कि ‘मोदी लहर’ के बड़े बड़े दावों के बावजूद, भाजपा दिल्ली में चुनाव कराने से क्यों डर रही है?’
     
आप और कांग्रेस दिल्ली विधानसभा भंग किए जाने की मांग कर रहे हैं ताकि नए सिरे से चुनाव कराए जा सकें.
    
केजरीवाल ने कहा कि मेरे स्रोत भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण दिखाते हैं कि अगर दिल्ली में आज चुनाव हों तो आप को पूर्ण बहुमत मिलेगा.
     
दिल्ली कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि उपचुनावों की घोषणा से ‘‘परिलक्षित’’ होता है कि भाजपा नए चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है.










Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment