दिल्ली कांग्रेस ने कर्मचारियों को बोनस में दी दो महीने की सैलेरी

Last Updated 22 Oct 2014 04:36:32 PM IST

विधानसभा चुनाव से पहले उत्साहवर्धन के प्रयास के तहत दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को अपने कर्मचारियों को दीपावली के उपहार के रूप में दो महीने का वेतन दिया.


दिल्ली कांग्रेस ने बोनस में दी दो महीने की सैलेरी (फाइल फोटो)

विगत 15 वर्षों में यह इस तरह की पहली वित्तीय सहायता है.
   
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अरविंदर सिंह ने एक समारोह में दिल्ली कांग्रेस के 26 कर्मचारियों को बोनस वितरित किया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
   
डीपीसीसी के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने बताया कि यह पहली बार है जब कर्मचारियों को बोनस दिया गया है.
   
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी पार्टी 15 साल से सत्ता में थी. संप्रग सरकार में दिल्ली से तीन केंद्रीय मंत्री थे लेकिन, डीपीसीसी के कर्मियों को कभी कोई बोनस नहीं दिया गया. इस बार, हमने उन्हें बोनस देने का फैसला किया’’.
   
शर्मा ने कहा कि इन कर्मियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अगले कुछ महीनों में होने वाले संभावित विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है.
   
कांग्रेस नेता ने दिल्ली विधानसभा को तत्काल भंग करने की भी मांग की और राष्ट्रीय राजधानी में स्थिति स्पष्ट नहीं करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
  
उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में ताजा चुनावों की मांग करते हैं और यदि चुनाव होते हैं तो हमें जीत का पूरा विश्वास है’’.
   
पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल आठ सीटें मिली थीं. इसने सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी को बाहर से समर्थन दिया था.
   
महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली में ताजा विधानसभा चुनाव की संभावना बढ़ रही है. इसकी दिल्ली इकाई भी शहर में ताजा जनादेश लेने के पक्ष में है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment