राजधानी में डेंगू के 67 मामले दर्ज

Last Updated 21 Oct 2014 06:30:57 AM IST

राजधानी में बीते सप्ताह में कुल 67 मामले दर्ज किए गए. यह संख्या इस वर्ष सबसे ज्यादा दर्ज की गई है. इस वर्ष अब तक डेंगू पीड़ितों के 225 मामले सामने आ चुके हैं.


राजधानी में डेंगू के 67 मामले दर्ज

हालांकि यह संख्या बीते साल की अपेक्षा कम है. बीते साल वर्ष 2013 में इस समय तक डेंगू के 4034 मामले दर्ज किए गए थे.

वर्ष 2012 में 611, वर्ष 2011 में 495, वर्ष 2010 में 4721 मामले दर्ज किए गए थे. मौसम में आद्र्रता आने के साथ ही राजधानी में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़ने लगी है.

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते एक सप्ताह के दौरान आए डेंगू के 67 मामलों में से क्रमश: 8-8 मामले नगर निगम के मध्य क्षेत्र, नजफगढ़, शाहदरा दक्षिण में पाए गए.

इसके अलावा शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में 7, दक्षिण दिल्ली में 6, पश्चिमी जोन में 5, नरेला में 3, सिविल, रोहिणी, सिटी जोन में चार-चार मामले, सदर पहाडगंज, करोलबाग में एक-एक पाए गए. इसके अलावा 8 मामले दिल्ली के बाहर के दर्ज किए गए हैं.

इस वर्ष आए कुल 225 मामलों में से नई दिल्ली नगर निगम में 44, साउथ दिल्ली नगर निगम में 90, ईस्ट दिल्ली नगर निगम में 37 जबकि 20 मामले दिल्ली के बाहर के दर्ज किए गए हैं. अब तक स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से एक व्यक्ति के मृत्यु होने की पुष्टि की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment